कार्यक्रम के अंत में पैट्रिक जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सभी दानकर्ता बहुत खास है। आपकी सहायता से बहुत से काम हो सकेंगे। पैट्रिक ने डिनर टीम को विशेष धन्यवाद देते
मेट्रोपॉलिटेंट एशियन फैमिली सर्विसेस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी मेरी टीम काम करती रही। कोविड के लिए जारी सारी सावधानी को ध्यान में रखते हुए मेरे लोग
मुम्बई में जन्मे श्री भरत गोराडिया अमरीका में रहते हैं। भारत से दूर हो कर भी आपने अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूला है और अमेरिका में बखूबी उसका प्रचार प्रसार किया है।
पर कुछ लोगों की ज़िंदगी में एक संस्था जिसका नाम "Magic Bus" है किसी जादुई सवारी से कम भी नहीं है। इस संस्था ने छोटे बच्चों और किशोरों के लिए बहुत से अनोखे काम किये हैं और ये संस्था 12 से 18 वर्षों के बच्चों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमे लॉस-एंजेल्स के ख्याति प्राप्त डिज़ाइनर मनीष वैद का फैशन शो भी शामिल था।
इस शाम को और भी यादगार बनाने के लिए कुछ मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमे के स्टूडियो की छात्रों के द्वारा कोंकणा के गानों पर नृत्य ,सैन डिएगो मियुज़िक एकेडमी का संगीत, अमेरिकन स्टैंडअप कॉमिडियन डॉन फेरिसेन की कॉमेडी शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन रुचिका ने बहुत ही उत्तम तरीके से किया।
Recent Comments