Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeखबरेंपोस्ट ऑफिस से छपेंगे शादी के कार्ड

पोस्ट ऑफिस से छपेंगे शादी के कार्ड

चिट्ठियों का जमाना बीता तो पोस्ट ऑफिस भी खुद को बदलने की कोशिश में जुट गया। डाक विभाग अब लोगों के जरूरी पोस्ट को घर से रिसीव कर उसे जरूरी जगह तक 24 घंटे में पहुंचाने की जिम्मेदारी लेने के अलावा शादी कार्ड बांटने और इसे छापने तक का काम करेगा। विभाग अलग-अलग प्रयोग पूरे देश में करने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, तकनीक के जमाने में जब लोग सामान्य खत नहीं लिखते,अब इसके काम में भी विविधता लाना जरूरी है।

शादी कार्ड छपवाएं और बंटवाएं भी: डाक विभाग की नई पहल के अनुसार शादी के दौरान लोगों को निमंत्रण देने के लिए मनचाहे शादी का कार्ड छपवाने से लेकर उसे बंटवाने तक का जिम्मा विभाग लेगा। हर तरह की सर्विस के लिए अलग चार्ज होगा। शहर के अंदर कार्ड भिजवाने हैं या बाहर,कितने दिन में भिजवाने हैं इन सब प्राथमिकता के आधार पर अलग-अलग फीस ली जाएगी। पोस्ट मैन कार्ड को लिफाफे में देने के अलावा उस पर पता लिखने, टिकट चस्पा करने तक की जिम्मेदारी लेंगे। हर काम की अलग फीस ली जाएगी जो 30 पैसे से 1 रुपये तक होगी।

आपके घर से लेंगे जरूरी दस्तावेज: डाक विभाग अब आपके घर से जरूरी दस्तावेज लेकर उसे पहुंचाने की भी जिम्मेदारी ले रहा है। इसके मुताबिक, अगर आपको कोई जरूरी दस्तावेज भेजना है तो डाक विभाग के लोग घर से उसे रिसीव करेंगे और एयरपोर्ट पर बने विशेष डाक घर तक पहुंचाएगी ताकि 24 घंटे के अंदर उसे दूसरे शहर भेजा सके। इसे देश के 23 शहरों में शुरू की गई है। इसके मुताबिक आपके घर से एयरपोर्ट की दूरी के अनुसार पैसे लिए जाएंगे, जो एक डाक के लिए 100 रुपये से शुरू होगा।

साभार –नवभारत टाईम्स से

 

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार