Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपज़ी बाइस्कोप लेकर आ रहा है काजल राघवानी और जय यादव की...

ज़ी बाइस्कोप लेकर आ रहा है काजल राघवानी और जय यादव की ‘अमानत’

तीज का त्योहार आने ही वाला है, जो परिवार के साथ समय बिताने, अच्छा भोजन करने, रंग-बिरंगे कपड़े पहनने और खुशियां मनाने का समय होता है, जिसमें प्यार सबसे ज्यादा मायने रखता है। आपका सबसे पसंदीदा भोजपुरी चैनल, ज़ी बाइस्कोप भी आपको मनोरंजन के ज़रिये इसी भावना से जोड़े रखने का वादा करता है, ताकि आप अपने घर पर सुकून से रहते हुए अपने परिवार के साथ बेहतरीन वक़्त बिता सकें। आने वाले तीज के त्योहार को ध्यान में रखते हुए, ज़ी बाइस्कोप आपके लिए फिल्म ‘अमानत’ के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ हाजिर है। दिल को छू लेने वाले इस ड्रामा की प्रेम कहानी बड़ी नाज़ुक है, जिसमें दिखाया गया है कि सच्चे प्यार में बड़ी ताकत होती है जो ज़िंदगी में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर सकती है। लेकिन, ज़िंदगी में किस्मत की भूमिका भी बड़ी अहम होती है जो घटनाओं का रुख तेजी से बदल सकती है, और ऐसा होने पर आप अपने अतीत और वर्तमान के बीच किसी एक को चुनने की दोराहा में पड़ जाते हैं। शनिवार, 9 सितंबर को शाम 6:00 बजे ज़िला टॉप बैंड में केवल ज़ी बाइस्कोप पर ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर फिल्म में प्यार, त्याग और प्रतिदान की कहानी का आनंद लीजिए।

‘अमानत’ की कहानी बेहद मनोरंजक है, जिसमें काजल राघवानी, जय यादव, रिचा दीक्षित और मुकेश जयसवाल ने अहम किरदार निभाए हैं। ये कहानी एक शादीशुदा महिला मंजरी (काजल) की है, जो खुशी-खुशी अपने बच्चे और पति किशन (जय) के साथ रह रही है। गाँव के लोग जय की इज़्ज़त करते हैं, जिसने अपनी ज़िंदगी में चुनौतियों के बावजूद काजल से प्यार किया और उसके साथ एक खुशहाल परिवार बनाया। लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था और काजल की ख़ुशी ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई, क्योंकि उसका सामना उसकी अतीत की एक सच्चाई से हुआ। सचिन (मुकेश) नाम का एक आदमी उसकी दुनिया में उथल-पुथल मचा देता है। मुकेश न केवल काजल की बीती ज़िंदगी को सामने लाता है, बल्कि वह काजल के बच्चे के बारे में भी कुछ सच्चाइयों से पर्दा हटाता है। आख़िर जय कौन है? उसका काजल और उसकी बीती ज़िंदगी से क्या संबंध है? काजल के बच्चे का राज़ क्या है? ऐसे हालात में मुकेश क्या करेगा? काजल की बीती ज़िंदगी की किस सच्चाई ने उसे इस स्थिति में ला खड़ा किया? काजल अब कौन सी राह चुनेगी– अपनी पिछली ज़िंदगी या अपनी मौजूदा ज़िंदगी? ब्लॉकबस्टर फिल्म अमानत के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर में दर्शकों को इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

अभिनेता जय यादव ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “पहली बार मेरी फिल्म ज़ी बाइस्कोप पर रिलीज़ हो रही है, जो वाकई मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि मैंने पहली बार काजल राघवानी और संजीव पांडे के साथ स्क्रीन शेयर की है। मैं इस बात को लेकर भी काफी खुश हूँ कि मेरे फैन्स यह फिल्म देखेंगे जिसे बड़े ही शानदार तरीके से बनाया गया है, इसका कंटेंट भी बेहतरीन है और इसके सीन की शूटिंग बड़ी खूबसूरती से की गई है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे कितनी खुशी है कि यह फिल्म 9 सितंबर को शाम 6:00 बजे ज़ी बाइस्कोप पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म समाज को एक संदेश भी देती है। मैं सभी से यही गुज़ारिश करता हूँ कि आप यह फ़िल्म जरूर देखें, साथ ही इसे अपना आशीर्वाद और प्यार दें।”

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार