आप यहाँ है :

परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर द्वरा अस्पतालों में फल वितरण किया जाएगा

भुवनेश्वर। 19जून को स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय में परशुराम मित्रमण्ड,भुवनेश्वर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने अपनी नई कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता उद्योगपति जगदीश मिश्र ने की(नई कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार)। श्री पुरोहित ने सबसे पहले परशुराम मित्रमण्ड,भुवनेश्वर के आगत सभी का अभिवादन और आभार व्यक्त किया और यह जानकारी दी कि उनकी नई टीम में उपाध्यक्ष द्वय हैं-गजानन शर्मा तथा सजन लढानिया।सचिव हैं किशन खण्डेलवाल तथा कोषाध्यक्ष हैं-मुरारीलाल खण्डल।दो सह-सचिव हैं-सीताराम शर्मा तथा संजय शर्मा।सलाहकार के रुप में मुरारीलाल लढानिया,रमेश शर्मा,दिनेश शर्मा तथा नन्द किशोर शर्मा।

नई कार्यकाकरिणी में रमेश जोशी,महेश शर्मा,विश्वनाथ शर्मा,अशोक शर्मा,अरुण शर्मा,रामगोपाल शर्मा,तेज प्रकाश शर्मा,मुकेश कारीक,चिरंजीलाल शर्मा,पुरुषोत्तम पाण्डेय तथा नरेश शर्मा। बैठक में सेवा के सभी प्रकल्पों को और अधिक कारगर बनाने पर सघन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही साथ परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता आदि उपलब्ध कराने पर भी रजामंदी हुई।साथ ही साथ स्थानीय कैपिटल होस्पिटल तथा एम्स में प्रत्येक महीने मरीजों को परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर की ओर से फल दिया जाएगा।बैठक सौहार्दपूर्ण परिवेश में सम्पन्न हुई।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top