Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियाकीट मेंं दो दिवसीय दक्षिण एशिया महिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का...

कीट मेंं दो दिवसीय दक्षिण एशिया महिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

भुवनेश्वर। 27मई को कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर में लैंगिक समानता,आदिवासी युवती-महिला सशक्तिकरण, सार्वजनीन शिक्षा ,खेलकूद के माध्यम से सशक्तिकरण का विकास आदि विषयों पर दक्षिण एशिया महिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (एसएडब्लूसी) कीट में उद्घाटित हुआ जो दो दिनों तक चलेगा। यह संगोष्ठी यूनाईटेड स्टेट्स कांसूलेट जेनेरल हैदराबाद,मल्टी यूएन बाडीज तथा कीट के सहयोग से आयोजित हुई है। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर एस.सामंत ने संगोष्ठी के अध्केयक्ष के रुप में स्वागतभाषण दिया।

इस अवसर पर समाजसेविका नंदिता दास ने भी लैंगिक समानता पर अपने विचार दिये। यूएस कन्सूलेट जेनेरल,हैदराबाद के ऐक्टिंग पब्लिक अफेयर्स आफिसर मि.फेंकी स्टार्न ने अपने संबोधन में यह बताया कि नारी-पुरुष असमानता के कारण समाज में अनेक प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न हो जाएंगी,विकास रुक जाएगा।आर्थिक विकास रुक जाएगा। इसके लिए नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है।इसके लिए पुनः समलैंगिकता की जरुरत है।

यूएन की पूर्व सहायक सेक्रेटरी जेनेरल श्रीमती लक्ष्मी पुरी ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से समलैंगिकता आदि पर अपना मनतव्य दिया।इससे सामाजिक परिवर्तन की बात कही। अवसर पर मि.अरुण साहु, त्रिनिडाड तथा टोबांगो में तैनात भारत के उच्चायुक्त,एमएस.अचर्पान,कांसुल जेनेरल थाई कंसूलेट,कोलकाता,मशहूर फिल्मी अभिनेता राहुल बोस तथा समाजसेवी , एमएस.आभा मिश्रा यूएन विकास प्रोग्राम तथा ओडिशा की स्टेट हेड एवं मि. हिमांशु बल,वर्ल्ड फुड प्रोग्राम तथा ओजिशा हेड आदि ने संबोधित किया ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार