Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeकवितामैं गंगा तुमसे पूछ रही...

मैं गंगा तुमसे पूछ रही…

राष्ट्र को कहते भारत मां,
मुझे कहते तुम मां गंगा,
वे भी सपूत, ये भी सपूत,
वे भारत मां पर कुर्बान हुए,
ये मुझ गंगा पर बलिदान हुए,
उन पर आघात हुआ भारी,
इन के घाती खुद घर-बारी,
उन को वंदन, उन पर क्रंदन,
बदला-बदले की आवाज़ें,
शत्-शत् करती मैं उन्हे नमन्,
पर इन पर चुप्पी कितनी जायज़,
खुद से पूछो, खुद ही जानो,
खुद का करतब पहचानो,
मैं गंगा तुम से पूछ रहीं…

मैं गंगा भारत की मन औ प्राण,
मैं गंगा अंतिम तन पवित्र बूंद,
मैं गंगा भारत को सेती हूं,
मैं गंगा आत्मन को खेती हूं,
ऐसी गंगा पर बलि गए हैं जो,
निगमानंद, सानंद, नागनाथ,
इन के घाती हैं व्यापारी,
कुछ घाटों के, कुछ रिवर फ्रंट,
कुछ बिजली, कुछ जल-मारग के,
कुछ रेती-जंगल काट-काट,
कुछ मल-जल का व्यापार करें,
कुछ मन में मलीनता पोत-पोत,
उजरे कपरे में साज रहे,
कहने को नेता बाज रहे,
इन पर चुप्पी कितनी जायज़,
खुद से पूछो, खुद ही जानो,
खुद का करतब पहचानो,
मैं गंगा तुम से पूछ रहीं…

मरने पर बोलयं वाह! वाह!
जीते दे रहे हैं दाह ! दाह !!
इनका भी कोई उपचार करो,
इनसे भी हाथ दो-चार करो,
इनकी मति पर कुछ धार धरो,
सत्तानशाीं का भ्रम पार करो,
तब जानूं मैं बेटा-बेटी,
वरना् कैसा कुम्भ, मैं कैसी माता,
कोरी बातें, कोरा नाता,
सिर्फ मुखौटा झूठा-सांचा,
झूठ हुआ भगीरथ का बांचा,
क्या कहती कुछ मैं नाजायज़,
इन पर चुप्पी कितनी जायज़,
खुद से पूछो, खुद ही जानो,
खुद का करतब पहचानो,
मैं गंगा तुम से पूछ रहीं…

………………………………………………….…………………………………………….
अरुण तिवारी
[email protected]
9868793799

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार