Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेपुनीत गोयनका ने एंप्लॉयीज के काम को सराहा

पुनीत गोयनका ने एंप्लॉयीज के काम को सराहा

मुंबई। सोनी के साथ प्रस्तावित विलय सौदा विफल होने के मामले में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि कंपनी सभी आवश्यक कानूनी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।

‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने दुनियाभर में कार्यरत कंपनी के 3000 से ज्यादा एंप्लॉयीज को संबोधित किया। इस दौरान गोयनका ने कंपनी के आंतरिक मूल्यों के बारे में बात की और एंप्लॉयीज को उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने और सफलता के नए रास्ते अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में पुनीत गोयनका का कहना था कि कंपनी का लक्ष्य नंबर वन मीडिया और एंटरटेनमेंट (M&E) कंपनी होने का स्थान फिर से हासिल करना है।

एंप्लॉयीज को संबोधित करते हुए पुनीत गोयनका का कहना था, ‘सबसे पहले मैं हमारे बारे में कुछ तथ्य सामने रखूंगा, जिन पर आप सभी को भी विश्वास करना चाहिए। ‘जी’ की उद्यमशीलता की भावना को कोई नहीं हरा सकता। कोई भी चीज़ हमें नंबर वन की पोजीशन हासिल करने से विचलित नहीं कर सकती। यही कारण है कि ग्लोबल ब्रैंड्स हमेशा हम में रुचि रखते हैं। किसी भारतीय कंपनी को भारत का दिल जीतने से कोई नहीं हरा सकता। ZEE की सबसे मूल्यवान संपत्ति इसकी मानव पूंजी (Human Capital) है। हमारे पास नई ऊंचाइयों को छूने की अपार क्षमता है।’

‘कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट’ (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के साथ प्रस्तावित विलय सौदा विफल होने के मामले में पुनीत गोयनका का कहना था, ‘इस बारे में मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कंपनी के बोर्ड ने सोनी के फैसले पर संज्ञान लिया है और देश के कानून के अनुसार सभी कानूनी विकल्पों का मूल्यांकन व कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस दौरान आपने जो समर्थन और प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। इसके साथ ही मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि हमें अब एक टीम के रूप में आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक परिवार के रूप में आगे बढ़ना चाहिए।’

गोयनका ने कहा कि वह मानते हैं ZEE का आंतरिक मूल्य और बिजनेस के बुनियादी सिद्धांत बेजोड़ हैं। इसके साथ ही उनका यह भी कहना था, ‘ZEE वास्तव में एक अनूठी और मूल्यवान संपत्ति बनी हुई है जो अपने शेयरधारकों को रिटर्न देने की क्षमता रखती है। हमने हमेशा इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड्स निर्धारित किए हैं और हमें आगे भी नवाचार के इस पथ पर चलते रहना चाहिए। कंपनी के बोर्ड में ऐसे प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं, जिनके पास विभिन्न क्षेत्रों में अपार विशेषज्ञता है और हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है।’

पुनीत गोयनका के अनुसार, ‘याद रखें कि यह हम में से प्रत्येक की व्यक्तिगत ताकत है जो एक साथ मिलकर एक मजबूत शक्ति बनाती है और ZEE को इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ बनाती है। आपमें से प्रत्येक में बदलाव लाने की क्षमता है और मैं आपको उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने और अधिक जिम्मेदारियां लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, जिसके लिए ZEE आपके साथ खड़ा है।’

इसके साथ ही पुनीत गोयनका ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और बदलाव की ये बयार ZEE को नया आकार दे रही है।

इस मौके पर गोयनका का यह भी कहना था, ‘हमें अपने सामने आने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करना होगा। हम पिछले तीन दशकों से अग्रणी रहे हैं और साल दर साल अपने हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रदान किया है। हमें इस गति को जारी रखना होगा और सभी मोर्चों पर काम करना होगा। हमारी कंपनी के पास सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा और नवोन्मेषी लेकिन प्रतिस्पर्धी भावना के साथ एक मजबूत भविष्य बनाने की सभी क्षमताएं हैं। इसलिए, मैं इस पर विश्वास करने और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए आप लोगों की ओर देख रहा हूं।’

पुनीत गोयनका के अनुसार, ’मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ZEE में हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हम हमेशा आगे बढ़ने, अवसरों का पीछा करने, नए दरवाजे खोलने और सफलता के नए रास्ते बनाते रहने में विश्वास रखते हैं। हम यही करते रहेंगे। तो आइए हम सब मिलकर बीड़ा उठाएं और इंडस्ट्री में अपना नंबर 1 स्थान फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें।’

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार