-
आरएसएस का दायरा बढ़ा, अब 39 देशों में चल रही है शाखाएँ
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को दूसरे देशों तक फैलाने वाले एचएसएस (हिंदू स्वयंसेवक संघ) ने अब अपना दायरा काफी बढ़ा लिया है। एचएसएस अमेरिका समेत 39 देशों में अपनी शाखाएं चलाता है। मुंबई में आरएसएस के विदेशी विंग के कॉर्डिनेटर रमेश सुब्रमण्यम ने बताया कि एचएसएस दूसरे देशों में चिन्मय और रामकृष्ण मिशन जैसी अन्य हिंदू सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम करता है।