-
श्रीसुरेश प्रभु का मेक इन इंडिया धमाका, रेल्वे में 40 हजार करोड़ का निवेश
बिहार के मधेपुरा और मढ़ौरा में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए दुनिया की दिग्गज कंपनियों अलस्टम और जीई ट्रांसपॉर्ट के साथ रेल मंत्रालय ने औपचारिक करार पर हस्ताक्षर किया है। यह प्रॉजेक्ट 40,000 करोड़ रुपये का है और 'मेक इन इंडिया' का यह पहला प्रॉजेक्ट्स है जिसे आगे बढ़ाने की हरी झंडी मिली है।